*वृक्ष और कुटुंब (परिवार)* 🌳👨👩👧👦👨👩👧
कुटुम्ब होता है वृक्ष समान
जिसमें समाया उसका सारा जहान 🌳
हमारे बुजुर्ग पेड़ की जड़े हैं
जो हर वक्त संस्कारों के लिए लड़े हैं । 🌱
बच्चे नन्ही कोंपलें हैं
जनके बड़े चोंचले हैं ।🍃
बेटे वृक्ष का तना है और बेटियां शाखाएं हैं। 🌾
बेटे जड़ों से जुड़े रहें तभी परिवार स्थिर रहता है।
तना कटते ही पेड़ वीरान हो जाता है।
उसका अस्तित्व ठूंठ बन जाता है। 🎋
बेटियां तो डालें हैं कट कट कर दूसरी जगह रोपित होती है। 🌿
दूसरा पेड़, कोंपलों को जन्म दे पोषित होती है।
फल फूल पेड़ की वंशावली है।
जो वृक्ष कौन-सा है ये बता चली है। 🌴
कहने को एक परिवार खुद में सिमटा है पर
सारा संसार इस एक धूरी पर घूमता है । 💫
परिवार से समाज, समाज से धर्म,धर्म से देश, देश से राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व तक की यात्रा है l 🚁
जैसे एक पेड़ से कई फल, फलों से हजारों बीज
और हजारों बीजों से फिर सैकड़ो पेड़ बनते हैं 🌰
वैसे ही हम एक कुटुम्ब से सारा संसार बुनते हैं ।🌍
अपर्णा "गौरी" 🌹
Abhinav ji
27-Mar-2023 08:46 AM
Very nice 👌
Reply
Gunjan Kamal
27-Mar-2023 07:18 AM
शानदार प्रस्तुति 👌🙏🏻
Reply
अदिति झा
26-Mar-2023 11:20 PM
बहुत खूब
Reply